बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को जारी इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 51 प्रत्याशियों का एलान किया था. इसके साथ ही पार्टी की तरफ से 116 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई है. पार्टी की तरफ से पटना में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. शिवहर से नीरज सिंह को मिला टिकटदूसरी लिस्ट में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए जन सुराज की तरफ से कहा गया है कि भागलपुर से अभयकांत झा उम्मीदवार होंगे. वहीं डॉ. शाहनवाज बड़हरिया सीट से प्रत्याशी होंगे. शिवहर से नीरज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. नरकटिया से लाल बाबू यादव, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, नरपतगंज से जनार्दन यादव, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है.
दीघा- कृष्ण मोहनपतनाहा- नवल किशोर चौधरीबाजपट्टी- अजम हुसैन सीतामढ़ी- जियाउद्दीन खान हरलाखी- रत्नेश्वर ठाकुर राजनगर- डॉ सुरेंद्र कुमार दासबथनाहा – डॉ नवल किशोर चौधरीहरलाखी – रत्नेश्वर ठाकुरझंझारपुर – केशव भंडारीत्रिवेणीगंज-प्रदीप रामनरपतगंज-जनार्दन यादवठाकुरगंज-इकरामुल हकबनमनखी-मनोज ऋषिकटिहार राजी शरीकझंझारपुर- केशव भंडारीपिपरा- इंद्रदेव शाहत्रिवेणीगंज – प्रदीप राम