Home खास खबर ठाणे के हायपर सिटी मॉल में सुबह अचानक लगी आग, दमकल की...

ठाणे के हायपर सिटी मॉल में सुबह अचानक लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र के ठाणे में आज सुबह 7 बजे हायपर सिटी मॉल में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग वहां के सेकेंड स्टोर पर स्थित जूतों के स्टोर में लगी थी और फिर आग फैल गई. इसके बाद से आग पर काबू पाए जाने की कोशिश की जा रही है और फिलहाल मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भुवनेश्वर में ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा सम्मेलन 2025′ का उद्घाटन करेंगे और फिर शाम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री ‘मेक इन ओडिशा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे.

प्रधानमंत्री देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. यह उत्तराखंड की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के दौरान आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में होगा.

सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ 28 जनवरी को पूर्व निगम पार्षद और फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसने राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी है.

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास नवनिर्मित चार मंजिला इमारत सोमवार शाम को ढह गई. अधिकारियों ने बताया कि मलबे से अब तक 12 लोगों को निकाला गया है, अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.  दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास 200 वर्ग गज में फैली एक इमारत ढह गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version