Home उत्तर प्रदेश 90 करोड़ की आधुनिक मशीनों से बेहतर इलाज मिलेगा

90 करोड़ की आधुनिक मशीनों से बेहतर इलाज मिलेगा

केजीएमयू में मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा। जांच की सुविधाओं में इजाफा होगा। महीन सुराख से ऑपरेशन की सुविधा को बढ़ाने के लिए आधुनिक लैप्रोस्कोप मशीनें खरीदी जाएंगी।

केजीएमयू कुलपति कार्यालय के बोर्ड रूम में सोमवार को हाई लेवल परचेज कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने की। इसमें न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, आर्थोपैडिक्स, रेडियोडायग्नोसिस, जनरल सर्जरी, बायोकैमेस्ट्री, सेंटर ऑफ एडवांस रिसर्च, प्रोस्थोडॉन्टिक्स, न्यूक्लीयर मेडिसिन, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, फॉरेंसिक विभाग के लिए मशीने खरीदी जाएंगी। करीब 100 करोड़ रुपए की मशीनों की खरीद का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें 90 करोड़ रुपए की मशीनों की खरीद को मंजूरी मिली। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मशीनों की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग में करीब पांच करोड़ रुपए से माइक्रोस्कोप फॉर सुपरमाइक्रोप खरीदा जाएगा। आर्थोपैडिक्स विभाग में आर्थोस्कोपिक ट्रॉली, इलेक्ट्रो हाईड्रोलिक टेबल आदि क्रय किया जाएगा। न्यूक्लीयर मेडिसिन व पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में अलग-अलग रोबोटिक पेट-सीटी गाइडेड रोबोटिक सिस्टम क्रय किया जाएगा। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। रेडियोडायग्नोसिस विभाग में एमआरआई मशीन क्रय की जाएगी। इसके अलावा एंडोस्कोप व माइक्रोस्कोप मशीनी क्रय की जाएंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version