Home उत्तर प्रदेश किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में 124 स्टाफ नर्सिंग के पदो पर...

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में 124 स्टाफ नर्सिंग के पदो पर कोर्ट द्धारा लगा स्टे नियुक्तियों में हो सकती है विलंभ|

लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पीठ ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज द्वारा 2023-24 स्टाफ नर्सिंग में बचे हुए रिक्त पदों पर लगाई रोक इलाहाबाद हाई कोर्ट के एकल बेंच के न्यायमूर्ति संदीप जयसवाल के खंडपीठ ने दिनांक 30/01/2025 को सुनवाई के दौरान नियुक्तियों में धांधली के आसार देखते हुए 124 रिक्त पदों पर दिनांक 04/02/2025 से 14/02/2025 तक सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी तथा कोर्ट ने बचे हुए पदों की भर्ती की भी प्रक्रिया के मापदंड को मिले हुए सेशन रिपोर्ट की कॉपी तत्काल केजीएमयू प्रशासन से जमा कराने हेतु आदेश दिया तथा विभाग में होने वाली रिक्त स्टाफ नर्सिंग पदो की भर्ती पर रोक लगा दिया |
माननीय रजिस्ट्रार अर्चना गहरवार द्वारा यह बताया गया है कि हमारे द्वारा रिक्त पदों के भर्ती के ऊपर कोई भी गैरकानूनी कार्य नहीं किया गया है संपूर्ण रूप से री एग्जाम प्रक्रिया पालन किया गया है तथा उसमें केवल 23 पदों पर ही विभाग द्वारा नियुक्ति का आदेश दिया गया है परंतु हम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 10 दिन नियुक्ति पर रोक रखेंगे तथा विभाग द्वारा कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा और कोर्ट को नियुक्ति की प्रक्रिया की कॉपी प्रदान की जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version