Home खास खबर हर्षवर्धन सपकाल बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष, नाना पटोले की लेंगे...

हर्षवर्धन सपकाल बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष, नाना पटोले की लेंगे जगह

महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. हर्षवर्धन सपकाल महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं. कांग्रेस आलाकमान ने नाना पटोले की जगह हर्षवर्धन वसंतराव सपकाल को नया अध्यक्ष नियुक्त किया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया था.पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सपकल की नियुक्ति की है.कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में विजय नामदेवराव वडेट्टीवार की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है.हर्षवर्धन सपकाल कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं. 20214 में हर्षवर्धन बुलढ़ाणा सीट से विधायक बने थे. हालांकि 2019 में वो चुनाव हार गए थे. हर्षवर्धन सपकाल गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version