Home Uncategorized दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत आज, बीजेपी और AAP में घमासान के...

दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत आज, बीजेपी और AAP में घमासान के आसार

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हास‍िल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक 24 फरवरी से शुरू हो रही दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा. तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. विधानसभा में आम आदमी पार्टी विपक्षी की भूमिका में होगी, ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने के आसार जताए जा रहे हैं. दिल्ली की सरकार ने कहा है कि तीन दिवसीय सत्र में, पिछली ‘आप’ सरकार के प्रदर्शन पर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. यह रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना पर आतिशी ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए यह रिपोर्ट सदन को भेजी थीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version