Home Uncategorized महाकुंभ में अब सफाई का बनेगा महारिकॉर्ड, गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने की...

महाकुंभ में अब सफाई का बनेगा महारिकॉर्ड, गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

प्रयागराज:प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ में आज बड़ा सफाई अभियान शुरू किया जाएगा. इस दौरान 15,000 से ज्यादा सफाईकर्मी एक साथ महाकुंभ के चारों जोन में सफाई अभियान चलाएंगे. इसके साथ ही इस ऐतिहासिक अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की भी तैयारी है. इससे पहले महाकुंभ के दौरान ही गंगा नदी की सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई थी जब 300 से ज्यादा सफाईकर्मियों ने एक साथ गंगा नदी की सफाई की थी. इसके अलावा सफाई से ही जुड़े दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी योजना है.15,000 से अधिक सफाई कर्मी चलाएंगे सफाई अभियानमहाकुंभ में सोमवार को 15,000 से अधिक सफाई कर्मी चार अलग अलग जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार (24 फरवरी) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में एक साथ 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता कामहाभियान चलाएंगे. इसके अंतर्गत, स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाते हुए इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया जाएगा.पहले भी बन चुका है महाकुंभ में ये रिकॉर्डबयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 हर दिन स्वच्छता में नए मानक गढ़ रहा है. यह धार्मिक समागम स्वच्छता के उच्च मानक बनाए रखने के लिए समर्पित रहा है जिससे इसे स्वच्छ महाकुंभ का खिताब मिला है. इससे पूर्व महाकुंभ में ही गंगा की सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भी प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा किया जा चुका है जिसके अंतर्गत 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों द्वारा एक साथ विभिन्न गंगा घाटों पर नदी की सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version