Home Uncategorized Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का,...

Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार ने आज, 24 फरवरी 2025, को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 546.91 अंक (0.73%) की गिरावट के साथ 74,764.15 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50, 171.90 अंक (0.75%) गिरकर 22,624.00 पर आ गया.शेयर बाजार में यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के चलते देखी जा रही है. बीते हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावटपिछला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए नुकसानदायक रहा.17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच सेंसेक्स में 628.15 अंक (0.82%) और निफ्टी में 133.35 अंक (0.58%) की कमजोरी दर्ज की गई. इस गिरावट के चलते देश की शीर्ष 10 में से 8 बड़ी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,65,784.9 करोड़ रुपये घट गया. इस साल अब तक निफ्टी 4% फिसलालगातार बिकवाली के चलते निफ्टी ने इस साल अब तक 4% का नकारात्मक रिटर्न दिया है.अगर विदेशी निवेशक बिकवाली जारी रखते हैं और वैश्विक संकेत कमजोर बने रहते हैं, तो बाजार में और गिरावट देखी जा सकती है. इन आर्थिक आंकड़ों टिकी हैं निवेशकों की नजरफिलहाल निवेशकों की नजर कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हैं, जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.26 फरवरी अमेरिका में होम सेल्स डेटा जारी होगा. वहीं, 27 फरवरी को अमेरिकी GDP ग्रोथ का दूसरा अनुमान आएगा. इसके बाद 28 फरवरी को भारत सरकार चालू वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही का GDP डेटा और आगामी वित्त वर्ष के लिए GDP का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version