Home Uncategorized जम्मू-कश्मीर के आतंक प्रभावित क्षेत्र से लापता हुए किशोर समेत तीन लोगों...

जम्मू-कश्मीर के आतंक प्रभावित क्षेत्र से लापता हुए किशोर समेत तीन लोगों की लाशें मिलीं

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को तीन नागरिकों के शव मिले, जिनमें एक 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है. ये लोग तीन दिन पहले ही आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में लापता हुए थे. आतंकवादी अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को अकेले पाकर उन पर हमला कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, योगेश सिंह, दर्शन सिंह और नाबालिग किशोर वरुण सिंह बुधवार शाम को बिलावर कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वे लापता हो गए.

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद, तीनों लोगों के शव लोहाई मल्हार इलाके के पास एक जलाशय में पाए गए. योगेश और दर्शन मरहून के रहने वाले थे, जबकि वरुण धुत्ता का रहने वाला था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता आरएस पठानिया ने आतंकवादियों द्वारा “नृशंस हत्या” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया, साक्ष्यों से पता चलता है कि यह पूरा सामूहिक हत्याकांड आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया था. एक बात मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधियों को सजा जरूर मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है.”

सूत्रों ने कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी है और पिछले दो वर्षों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं. पिछले महीने, इसी क्षेत्र में दो नागरिक भी मृत पाए गए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version