उत्तर प्रदेश के इटावा में शनिवार शाम भीषण सड़क हादसा (UP Accident) हो गया. नेशनल हाईवे पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना थाना इकदिल क्षेत्र के नगला दलप में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुई. कानपुर जा रहे ट्रक में पीछे से आ रही तेज स्पीड बाइक जा घुसी. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर पुलिस प्रशासन और वाहनों पर पथराव किया. वहीं घटना का कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकार के साथ भी मारपीट की गई और उसका मोबाइल छीन लिया गया. पथराव की वजह से तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो की मौत सीओ सिटी का कहना है कि बाइक की स्पीड बहुत तेज थी. जिसकी वजह से वह ट्रक में जा घुसी और दो लोगों की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा और पथराव किया था. उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया. इस पथराव में घायल हुए लोगों से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पत्रकार संग मारपीटपुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर स्थिति को संभाला. स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से हाईवे पर करीब एक घंटे तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही. जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी गुस्साए परिजनों ने नशे की हालत में हाथपाई की और उनकी माइक आईडी तोड़ दी.