मेरठ के खौफनाक सौरभ राजपूत मर्डर केस को लेकर पूरे देश में लोगों में गुस्सा है. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर जिस खौफनाक अंदाज में उसकी हत्या की, उससे पति-पत्नी के प्यार, रिश्ते और भरोसे पर भी सवाल उठता है. मुस्कान के माता-पिता तक अपनी बेटी की करतूत से नाराज है. उन दोनों ने भी उसके लिए फांसी की मांग की है. इस बीच बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में मेरठ कोर्ट में वकीलों ने मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला की जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पेशी के लिए कोर्ट लाई थी. कोर्ट से जाते समय पुलिस की भारी मौजूदगी में वकीलों ने साहिल को पीटा. इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस के जवान वहां मौजूद लोगों की भीड़ के बीच उसे बचाकर निकालते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान पुलिस वाले लोगों से हटने और उन्हें जाने देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन इस जघन्य हत्या से लोगों में ऐसा आक्रोश फैला कि कानून जानने के बाद भी कानून के रक्षक की मौजूदगी में कानून की लड़ाई लड़ने वाले लोगों ने साहिल शुक्ला की पिटाई कर दी.