पति सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या कर शव को सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब जेल में उनकी तरफ से हो रही डिमांड की चर्चा है. चौधरी चरण सिंह जिला जेल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया. फिलहाल, उन्हें कुछ ही दूर में रखा गया है.जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल शुक्ला को ड्रग्स की लत के चलते परेशानी हो रही है. वह बेचैन और चिड़चिड़ा नजर आता है. जिससे जेल स्टाफ की चिंता बढ़ गई है. दूसरी ओर, मुस्कान रस्तोगी शांत रहती है और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती. शुरुआती दिनों में उसने भोजन लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब वह नियमित रूप से खाना खा रही है.मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब सौरभ राजपूत के बचपन के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है और बताया कि कैसे उनका दोस्त एक ट्रैप में फंसा और जान से हाथ धो बैठा. अक्षय अग्रवाल ने बताया कि मुझे कुछ भी कह लें पड़ोसी या बचपन का दोस्त. जब मुझे सौरभ के मर्डर के बारे में पता चला तो उस समय मैं ड्राइव कर रहा था. ये सुनते ही मेरा दिल घबरा गया और मुझे पसीना आ गया. मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ कि सौरभ के साथ ऐसा हो सकता है. मेरा मन और विचलित हो गया जब मुझे पता चला कि उसके 15 टुकड़े कर दिए गए हैं. सच हैवानियत की हद है.