झारखंड: गांव में कब बनेगा सड़क? धनबाद में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस टीम के साथ नोकझोंक

झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड में आजादी के 78 साल बाद भी गांव में सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तोपचांची प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया और स्थानीय विधायक मथुरा महतो, सांसद चंद्रप्रकाश सहित निर्दलीय विधायक जयराम महतो के खिलाफ नारेबाजी की.ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य अंदर फंसे रहे. घटना की खबर पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण कुछ भी समझने को तैयार नहीं हुए और पुलिस से ही उलझ गए. इसी दौरान तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक के साथ माहिलाओं ने हाथापाई शुरू कर दी,हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.दरअसल तोपचांची प्रखंड के पिपरातांड गांव मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा है. जिस कारण यह गांव विकास से कोसों दूर है. ग्रामीण सड़क निर्माण को लेकर पिछले 40 दिनों से प्रखंड कार्यालय के पास धरने पर बैठे थे. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here