उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में देर रात एक कार सवार कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता के होटल पर जमकर फायरिंग कर सनसनी फैला दी. घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.शुक्रवार देर रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक स्कॉर्पियो कर सवार कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता नीतीश मलिक के संगम होटल पर फायरिंग का सनसनी फैला दी. बताया जा रहा है कि हमलावर शराब के नशे में थे. खाने को लेकर उनकी होटल कर्मचारियों से कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी. इसके बाद इन कार सवार बदमाशों ने होटल पर फायरिंग करते हुए होटल मालिक को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.इस दौरान होटल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो में फायरिंग करता हुआ हमलावर अगली गोली होटल मालिक के माथे में मारने की बात कहता हुआ भी नजर आ रहा है. साथ ही यह हमलावर किसी सचिन मलिक का नाम भी ले रहा है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा को अपने कब्जे में लेते हुए हमलावरों की धर पकड़ शुरू कर दी.