वक्फ संशोधन बिल संसद से पास हो चुका है. अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. महामहिम की मंजूरी के बाद यह कानून की शक्ल ले लेगा. हालांकि वक्फ बिल पास होने के बाद भारत के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. शुक्रवार को कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद सहित भारत के कई शहरों में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. विरोध कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, वक्फ बिल का समर्थन करने वाले नेताओं के पुतले फूंके. वक्फ बिल के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भारी प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ राष्ट्रीय ध्वज लहराते वक्फ बिल के विरोध के पोस्टर लिए सड़कों पर उत आए. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि कई विरोध प्रदर्शन वक्फ संरक्षण के लिए संयुक्त मंच द्वारा आयोजित किए गए थे