वक्फ बिल संसद से पास हो गया, विपक्ष के पास अब क्या विकल्प, डिटेल में जानें

वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है. अब सिर्फ राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है. महामहिम की मंजूरी के बाद यह बिल कानून (Waqf Bill) बन जाएगा. वक्फ बिल पास हो तो गया है लेकिन कई शहरों में इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. अब इस बिल को कानून बनने से रोकने की कोशिशें भी शुरू हो सकती हैं. तमाम मुस्लिम संगठन और विपक्ष इसका विरोध शुरुआत से ही कर रहे हैं. सवाल ये है कि क्या अब भी वे इस बिल को कानून बनने से रोक सकते हैं. अब उनके सामने क्या विकल्प बचे हैंपहला विकल्प- कोर्ट का सहारादूसरा विकल्प- सड़क पर आंदोलन तीसरा विकल्प- राजनीतिक दबावसवाल ये भी है कि क्या विपक्ष और मुस्लिम संगठन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार को झुका सकते हैं. या फिर अदालत में इस बिल को चुनौती देकर रोक सकते हैं. बिहार चुनाव आने को है. ऐसे में डर ये भी है कि कहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी विपक्ष के लिए फायदेमंद साबित न हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here