आज शाम 9:45 शहीद पथ पर स्थित गोमती नगर में ओमेक्स रेजीडेंसी में छत गिरने से तीन मजदूरों की तत्कालीन मृत्यु हो गई तथा दो मजदूर घायल हो गए बताया जा रहा है कि यह घटना कार्य करते वक्त कंपनी में नियुक्त किए गए ठेकेदारों की कमी से हुई है कंपनी द्वारा तत्काल बचाव दल बुलाया गया तथा निकट थाना प्रभारी श्री मनोज कुमार पांडे एवं एसडीएम वीरभद्र सिंह मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा तत्काल एक्शन लेते हुए तत्कालीन प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार को बुलाकर उससे ब्यौरा लिया गया तथा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया फिलहाल बचाव कार्य जारी है गंभीर रूप से घायल मजदूरों को राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान में रेफर कर दिया गया समस्त कंपनी के अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने हेतु पहुंचे तथा मीडिया को बताया गया कि बचाव कार्य अभी जारी है अभी कोई भी मजदूर अंदर नहीं है सब सुरक्षित हैं कंपनी द्वारा अपने मजदूरों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने का भरोसा दिलाया गया तथा मजदूरों को मुआवजा स्वरूप 20-20 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर माननीय खान साहब द्वारा यह बताया गया है कि कोई घबराने की जरूरत नहीं है अस्पताल में तीन लोग का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं अगर जरूरत पड़ेगी कंपनी इलाज के लिए आगे भी भेज सकती है कंपनी सभी सहयोग के लिए वचनबद्ध रहेगी