तमिलनाडु की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. एक तरफ बीजेपी ने 2 साल बाद फिर AIADMK से हाथ मिला लिया, दूसरी तरफ राज्य बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई (Annamalai) ने 4 साल बाद पद छोड़ दिया. वहीं नयनार नागेंद्रन नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. बता दें कि दोनों दलों ने करीब दो साल बाद एक बार फिर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हाथ (BJP-AIADMK Alliance) मिला लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में 2026 का विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक अध्यक्ष पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अब सवाल ये कि अन्नामलाई ने पद क्यों छोड़ा. बीजेपी को तमिलनाडु में नए चेहरे की जरूरत क्यों पड़ी.ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अन्नामलाई ने इसीलिए पद छोड़ा है, ताकि बीजेपी-AIADMK का गठबंधन राज्य में सही तरीके से चल सके. साल 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान AIADMK नेता पलानीस्वामी ने अन्नामलाई को प्रचार का भूखा कहा था. दोनों के बीच जुबानी जंग देखी गई थी. इससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच संबंध कैसे हैं. और दोनों का ही एक साथ काम करना कितना मुश्किल है.