राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से दुबई में मुलाकात करने वाले उस शख्स के बारे में पूछताछ करेगी जो 26/ 11 हमले के बारे में पहले से जानता था. इस अंजान शख्स की राणा से दुबई में मुलाकात हुई थी. NIA मुंबई हमले के इस गुनाहगार की पहचान के बारे में तहव्वुर राणा से गहन पूछताछ करेगी. NIA ये भी पूछताछ करेगी कि हेडली और राणा ने नवंबर 2008 में मुंबई ऑफिस की लीज को रिन्यू क्यों नहीं किया ?NIA तहव्वुर राणा से इस बारे में पूछताछ करेगी कि 26/11 हमले के इस साजिशकर्ता से उसकी दुबई में मुलाकात क्यों हुई और किसके निर्देश पर हुई. क्या तहव्वुर राणा ने इस अंजान साजिशकर्ता से मुलाकात हेडली के कहने पर की थी. दरअसल अमेरिका में पकड़े जाने के बाद राणा ने अमेरिका की जांच एजेंसियों के सामने इस शख्स के बारे में खुलासा किया था. जिसको लेकर बकायदा अमेरिकी जांच एजेंसियों ने एक रिपोर्ट तैयार की थी जो हमारे पास मौजूद है.