मेरठ जेल में बंद मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने उसकी हेल्थ पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए उसे विशेष सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया. हॉस्पिटल में मुस्कान के आने की खबर फैलते ही वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में हलचल मच गई. देखते ही देखते मुस्कान के साथ रील बनाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुस्कान के अल्ट्रासाउंड की विस्तृत रिपोर्ट अभी आना बाकी है, लेकिन डॉक्टर के अनुसार उसका गर्भ 4 से 6 सप्ताह का है और स्वस्थ है. गर्भ धारण की वजह से अब मुस्कान को आराम करने की सलाह दी गई है और उसे जेल में महिला बंदियों से करवाए जाने वाले कार्यों से मुक्त कर दिया गया है.