उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस की ऐसी लापरवाही देखने को मिली, जिसने पूरे न्यायिक तंत्र को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल एक चोरी के मामले में आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस आरोपी की जगह जज को ही ढूंढने पहुंच गई. मामला जुड़ा है अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नगमा खान की अदालत से, जहां सरकार बनाम राजकुमार उर्फ पप्पू नामक केस की सुनवाई चल रही थी. आरोपी राजकुमार लंबे समय से फरार है. कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी और कुर्की का आदेश जारी किया था. आदेश के पालन में थाना उत्तर के उपनिरीक्षक बनवारी लाल ने रिपोर्ट सौंपी. लेकिन उस रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया. पुलिस रिपोर्ट में लिखा गया- ‘आरोपी नगमा खान को उसके पते पर तलाशा गया, लेकिन वह वहां नहीं मिलीं!’ जी हां, पुलिस ने आरोपी के बजाय जज नगमा खान का ही नाम रिपोर्ट में डाल दिया.