भारत से लूटे पैसे को भी वापस लाया जाए…: भगोड़े चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी पर PNB स्कैम के व्हिसलब्लोअर

एएनआई से बात करते हुए, हरिप्रसाद ने इसे न केवल भारत के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए “बड़ी खुशखबरी” करार दिया, जो उसके द्वारा ठगे गए थे. उन्होंने कहा, “वाह, बेल्जियम में भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी न केवल भारत के लिए बल्कि उन सभी लोगों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है, जो उसके द्वारा ठगे गए थे. सरकार को उसे जल्द से जल्द भारत वापस लाना चाहिए और लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए.”हरिप्रसाद ने कहा, “उसे वापस लाने के अलावा, सबसे जरूरी बात यह है कि वह उन सभी अरबों डॉलर को वापस लाए, जो उसने भारत से लूटे थे और दुनिया में कहीं भी छिपाए थे. उम्मीद है कि भारत सरकार इस बार सफल होगी. ये बड़ी खुशखबरी है.” 26 जुलाई, 2016 को बेंगलुरु के हरि प्रसाद ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर संभावित बड़े पैमाने पर घोटाले के बारे में चिंता जताई थी. अपने पत्र में प्रसाद ने बताया कि बैलेंस शीट साफ जाहिर है कि कुछ तो गड़बड़ है. इस बीच, सूत्रों का कहना है कि चोकसी को शनिवार को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here