पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर इन याचिकाओं पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच सुनवाई करेगी. मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही इस मामले ने राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ लिया है. मुर्शिदाबाद हिंसा की अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. एक याचिका में मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक एसआईटी के तहत मामले की जांच हो. वहीं दूसरी याचिका में मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में पांच सदस्यों का एक न्यायिक आयोग बनाया जाए और मामले की जांच की जाए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी जाए और वहां पर कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की भी मांग की गई है.