राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में रविवार को एक महिला को गोली लगने का मामला सामने आया है. वारदात का आरोप उसके 25 वर्षीय बेटे पर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल की सुबह करीब एक बजे द्वारका सेक्टर-23 थाने में पीसीआर पर कॉल आई थी. बताया गया कि धूलसिरस गांव की एक 52 वर्षीय महिला को गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के पति ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उसे गोली मारी है. हालांकि, जांच के दौरान महिला के बेटे अभिषेक (25) ने अपना अपराध कबूल कर लिया.द्वारका डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि धूलसिरस गांव की 52 वर्षीय महिला को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में उसने और उसके पति ने दावा किया कि एक अज्ञात हमलावर ने उस समय गोली मारी, जब वह अपने घर का गेट बंद कर रही थीं. हालांकि, जांच के दौरान उनके बेटे अभिषेक ने अपराध कबूल कर लिया.