जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ टूरिस्ट प्लेस खासकर होटलों की रेकी करवाई थी. कश्मीर के इन टूरिस्ट प्लेस में पहलगाम के कुछ होटल भी शामिल थे. सुरक्षा एजेंसियों को इन हमलों को अंजाम देने के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर शक है. सुरक्षा एजेंसियों को हमले के बीच सबसे ज्यादा लश्कर ए तैयबा के होने का शक है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, एक से सात अप्रैल के बीच कुछ होटलों की रेकी की गई थी. केंद्रीय एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, तीन से ज्यादा आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं. यह हमला पहलगाम के बैसरन इलाके में हुआ है, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया.