पीएम मोदी ने आतंकी हमले के बाद अमित शाह से की बात, गृह मंत्री बोले- दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तुंरत बाद सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को फोन किया है. इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई. पीएम मोदी ने अमित शाह को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले के स्थल पर जाकर स्थिति का व्यक्तिगत रूप से आकलन करने के लिए कहा है. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. आतंकी हमले के बाद शाह ने अपने घर पर एक विशेष बैठक बुलाई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ के डीजी, जम्मू कश्मीर के डीजी और सेना के अधिकारी शामिल हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here