पुणे पोर्शे कार केस मामले में नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिल गई है. दस महीने से ज्यादा वक्त से शिवानी जेल में बंद है. शिवानी पर बेटे का ब्लड सैंपल बदलवाने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने और डॉक्टरों को पैसे देने का आरोप है. उसे जून 2024 में गिरफ्तार किया गया था.शिवानी ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कोई राहत ना देते हुए मामले को बड़ी बेंच में भेज दिया था. शिवानी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. कोर्ट ने हालांकि कानून के सवाल पर फैसला सुरक्षित रख लिया. साथ ही शिवानी को जमानत भी दे दी.