पहलगाम हमले के बाद भारत आतंकवाद पर बड़े एक्शन की तैयारी में है. 22 अप्रैल को हुई इस आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई सख्त फैसले लिए हैं. इधर राजधानी दिल्ली में हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को एक के बाद एक तीन बड़ी बैठकें हुईं. पहली बैठक गृह मंत्रालय में देश की पैरा मिलिट्री चीफ्स की थी. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास पीएम मोदी की अध्यक्षता में तीनों सेना प्रमुख और रक्षा मंत्री की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट देने की बात कही. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आतंकियों के खिलाफ एक्शन कब, कहां, कैसे होगा इसकी पूरी प्लानिंग सुरक्षाबल ही तय करेंगे.