कई लोग हैं, जो दुनिया को अपने पैरों से माप चुके हैं और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. गिनीज बुक में उन असाधारण लोगों के नाम भी दर्ज हैं, जिन्होंने सात समुद्र को तैरकर पार किया है और वो भी हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत के बल पर एवरेस्ट की चोटी को छुआ है. अब एक ब्रिटिश एडवेंचरर 23 देशों की पैदल यात्रा पर है. अपनी पैदल यात्रा में वह 15 हजार किमी का रास्ता तय करेगा. ब्रिटेन से चला यह शख्स फिलहाल 9 देशों को अपने पैरों से नापने के बाद थका नहीं है. इस ब्रिटिश शख्स की यह कहानी उन आम लोगों को प्रेरित करने वाली है, जो यह मानते हैं कि कम साधन वाले लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं. ल्यूक डाइकिन नामक इस शख्स ने अपने सफर की शुरुआत 16 सितंबर 2024 को स्ट्रैटफोर्ड से शुरू की थी.ल्यूक अब तक फ्रांस, लग्जमबर्ग, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, हंगरी, सर्बिया, बुल्गारिया और ग्रीस का सफर तय कर चुके हैं. तुर्की को भी मिलाकर ल्यूक ने 2 महीनों के अंदर इन सभी देशों की सीमाओं को अपने पैरों से पार कर दिया है. तुर्की के बाद वह अब जॉर्जिया और अजरबैजान में एंट्री करेंगे. इसके बाद ल्यूक कैस्पियन सागर को नौका से पार कर कजाकिस्तान पहुंचेंगे. ल्यूक को मध्य एशियाई क्षेत्र में कई चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा, जिसमें विशाल रेगिस्तान, सीमित सुविधाएं और खराब मौसम शामिल हैं और साथ ही खाना, पानी और ठहरने जैसी जरूरतों के लिए भी उन्हें मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी.