Stock Market Opening Bell: आज यानी मंगलवार, 27 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. दो दिनों की तेजी के बाद शुरुआती ट्रेड में ही दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 781.38 अंक यानी 0.95% टूटकर 81,395.08 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 50 भी 222.80 अंक यानी 0.89% की गिरावट के साथ 24,778.35 पर ट्रेड कर रहा था.ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतइस गिरावट की बड़ी वजह वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत रहे. एशिया के प्रमुख इंडेक्स MSCI Asia ex-Japan में 0.2% की गिरावट देखने को मिली. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के सामानों पर टैरिफ लगाने का फैसला 9 जुलाई तक टाल दिया है, जिससे कुछ राहत दिखी.वहीं, अमेरिका में सोमवार को हॉलिडे होने के चलते वहां के मार्केट बंद रहे, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम भी कम