ऊपर तस्वीर में फर्श पर बैठे खाना खाते नजर आ रहे शख्स कोई साधारण नहीं बल्कि खास है. ये हैं झारखंड के भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता. शशिभूषण मेहता झारखंड के पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीत कर सदन पहुंचे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि एक विधायक को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि वो फर्श पर बैठकर खाना खा रहा है. दरअसल भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता फर्श पर बैठ कर खाना नहीं खा रहे, बल्कि वो धरने पर बैठे अपनी आवाज को बुलंद को बुलंद कर रहे हैं. मामला राजधानी दिल्ली स्थित झारखंड भवन का है. जहां शनिवार को भाजपा विधायक रिसेप्शन पर धरने पर बैठ गए. दरअसल भाजपा विधायक हरिभूषण मेहता को दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरा नहीं मिला, इस कारण वो नाराज होकर रिसेप्शन पर ही धरने पर बैठ गये. उन्होंने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और मुख्यमंत्री की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से भी की.