जब से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के सटीक हमलों ने पहले उसके आतंकी ढांचे और बाद में उसके हवाई अड्डों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया, तब से एक ही सवाल ने पाकिस्तान को चिंतित और हैरान कर रखा है – भारत की ब्रह्मोस मिसाइल के खिलाफ खुद का बचाव कैसे किया जाए?भले भारत ने आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस के इस्तेमाल की बात नहीं कही है, लेकिन पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि उनके एयरबेस पर इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हमला हुआ था.