ये 21वीं सदी का भारत है, जहां लोग अब जाति-धर्म की दीवारें पाटकर आगे बढ़ रहे हैं. अलग जाति और धर्मों में शादियां अब आम बात हो गई है. लेकिन यूपी में अब भी कुछ गांव ऐसे हैं, जहां इसको गुनाह माना जाता है. इसकी सजा परिवार को भुगतनी पड़ती है. ऐसा ही चौंकाने वाला मामला झांसी जनपद से सामने आया है. एक महिला सिपाही को दूसरी जाति (UP Intercast Marriage) के दरोगा से शादी करना भारी पड़ गया. शादी के बाद प्रधान परिवार ने पंचायत बुलाई और सिपाही के परिवार का हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुना दिया.