कल अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की दुर्घटना से पूरा देश स्तब्ध है. एयर इंडिया के यात्री विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. यह फ्लाइट लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड में अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में गिर गई. इसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि एयर इंडिया की तरफ से की गई है. आपको बता दें कि अहमदाबाद में हुई इस विमान दुर्घटना में केवल एक शख्स की जान बच पाई, जिसका नाम विश्वास रमेश है.विमान हादसे में इकलौते बचे विश्वास रमेश ने डीडी न्यूज से बता करते हुए बताया कि सब मेरी नजरों के सामने हुआ, लेकिन मुझे खुद नहीं पता कि आखिर कैसे मैं जिंदा बच पाया हूं. थोड़े टाइम के लिए मुझे लगा था कि मैं भी मर जाउंगा. लेकिन आंख खुली, तो मैं जिंदा था. मैंने अपनी सीट बेल्ट निकालने की कोशिश की. इसके बाद मैं वहां से निकल गया. मेरी आंखों के सामने एयरहोस्टेज और दूसरे लोग मर गए थे. यह सब कुछ 5 से 10 सेकेंड के बीच में हुआ.