जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते कद की तस्वीर साफ नजर आई. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मलोनी से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तक सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलकर मिलते हुए नजर आए. जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वही चिर-परिचित अंदाज नजर आया. पीएम मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनैनिस्किस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग के साथ बातचीत की.G-7 समिट में पीएम मोदी की भी यूरोपीय यूनियन आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन के भी बातचीत हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये बातचीत उपयोगी रही.