13 जून से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध अब खत्म हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा की है. अपने एक्स पोस्ट में ट्रंप ने बताया कि अब से लगभग छह घंटे बाद, जब दोनों देश अपनी अंतिम सैन्य कार्रवाई पूरी कर लेंगे, तब यह युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा.ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “सभी को बधाई! इज़राइल और ईरान के बीच इस बात पर पूरी सहमति बन गई है कि अब से लगभग छह घंटे बाद, 12 घंटे की पूर्ण और संपूर्ण युद्धविराम की शुरुआत होगी. इसके बाद इस युद्ध को समाप्त मान लिया जाएगा. आधिकारिक रूप से, ईरान पहले चरण में युद्धविराम शुरू करेगा और 12वें घंटे में इजराइल भी युद्धविराम लागू करेगा. 24वें घंटे पर, 12 दिन चले इस युद्ध का आधिकारिक अंत घोषित किया जाएगा और पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी.”अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन इस जंग में रविवार को नया मोड़ तब आया, जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया. अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया. जिनमें “फोर्डो, नतांज और एस्फाहान” शामिल हैं. इसके बाद अब ईरान ने पलटवार किया है. ईरान ने कतर और ईराक में अमेरिकी बेस पर कई मिसाइलें दागी हैं.