नालंदा के स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में रविवार के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट विजन पर जोर देते हुए कहा कि यह वर्ष बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम में राज्य के 8 जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए.चिराग के निशाने पर विपक्ष रहा. खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी लोगों से 20 माह का समय मांग रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि 20 माह में 20 साल जितना काम कर दिखाएंगे. उन्हें यह वादा करना चाहिए कि यदि 20 माह मिला तो वे नौकरी के बदले गरीबों से ली गयी जमीन उन्हें वापस लौटाएंगे या नहीं. जिस तरह से लालू जी के पावर में रहते नौकरी के बदले जमीन लिखायी गयी, उसी तरह तेजस्वी जी लोगों को कलम देने की बात कह रहे हैं. उसी कलम से ये क्या लिखवा लेंगे, यह जनता जरूर सोचे.