पुरी भगदड़: जानिए राजा की मांग, सीएम की माफी से लेकर जगन्नाथ रथयात्रा के सभी बड़े अपडेट

ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के नजदीक रविवार को मची भगदड़ (Puri Stampede) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हो गए. यह घटना तड़के लगभग चार बजे हुई जब हजारों श्रद्धालु रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) उत्सव देखने के लिए मंदिर के निकट एकत्र हुए थे. मृतकों की पहचान बोलागढ़ निवासी बसंती साहू (36) और बालीपटना निवासी प्रेमकांत मोहंती (80) और प्रवती दास (42) के रूप में हुई है.मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भगदड़ की घटना के लिए मैं और मेरी सरकार सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं. महाप्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता अधिक थी… धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. मैं और मेरी सरकार सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं. हम भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं… महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. यह लापरवाही अक्षम्य है. सुरक्षा चूक की तत्काल जांच की जाएगी और मैंने निर्देश दिया है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here