मुंबई पुलिस की अपराध शाखा कक्ष-6 ने मानखुर्द इलाके में एक ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो असली डॉलर का लालच देकर लोगों को नकली नोटों से ठगते थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नकली डॉलर के आकार के काले कागजों के 42 बंडल, रासायनिक द्रावण, मोबाइल फोन और नकदी सहित कुल ₹1.26 लाख का माल जब्त किया है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवकृपा हॉटेल रेसिडेन्सी, रूम नंबर 109, मानखुर्द, मुंबई में चार लोग एक किसान को डॉलर देने का लालच देकर ठगने की कोशिश कर रहे थे. यह गिरोह भारतीय नोटों के बदले ज्यादा डॉलर देने का झांसा देता था. वे कुछ असली डॉलर पर काला रसायन लगाकर उसे “साफ” करने का नाटक करते थे और फिर उसी जैसे दिखने वाले काले रंग के कागजों के बंडल पीड़ित को सौंप देते थे. मंगेश निवृत्ती जाधव (37 वर्ष), जोकि एक किसान हैं और श्रीगोंदा, जिला अहिल्यानगर निवासी हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.