खालिस्‍तानी आतंकियों और गैंगस्‍टरों के खिलाफ FBI की बड़ी कार्रवाई, अमेरिका में हथियार के साथ 8 गिरफ्तार

खालिस्‍तानी आतंकियों के साथ ही कई भारतीय गैंगस्‍टरों और अपराधियों को भारत तलाश रहा है. विदेश भागने के कारण ऐसे लोगों को पकड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन अमेरिका में ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एफबीआई ने अमेरिका में खालिस्‍तानी आतंकियों के साथ ही कई भारतीय गैंगस्‍टरों और अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक संगठित गैंग द्वारा किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में आरोपियों पर कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. अमेरिकी पुलिस और एजेंसियों ने मिलकर सैन जोकिन काउंटी में 5 अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई एक गैंग से जुड़े किडनैपिंग और टॉर्चर केस के सिलसिले में की गई. छापेमारी के बाद 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here