पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने तौसीफ बादशाह नामक एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. तौसीफ को पटना के फुलवारी शरीफ से पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. चंदन की हत्या का जो CCTV फुटेज सामने आया. उसमे तौसीफ हाथों में हथियार लिए सबसे आगे नजर आता है. चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे सभी 5 शूटरों की पहचान भी कर ली गई है. चंदन की हत्या मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा तौसीफ बादशाह की मां टीचर है. जबकि पिता कारोबारी है. अब उससे जुड़ी कई जानकारी सामने आई है.चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के एक मामले में वह आरोपी है. बताया जा रहा है कि इन दिनों वह सुपारी लेकर हत्या करने और करवाने का भी काम करने लगा था. किन मामलों में उसकी भूमिका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. तौसीफ के पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. मां टीचर है. पुलिस उनके नंबर के रिकॉर्ड भी जांच रही है.