रहस्यमयी मौत और तबाही के बीच फिर चर्चाओं में आई एनाबेल डॉल

अमेरिका में इन दिनों एक बार फिर वो खौफनाक गुड़िया सुर्खियों में है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. बात हो रही है एनाबेल डॉल की. यह वही डरावनी गुड़िया, जिसे The Conjuring फिल्म सीरीज़ ने पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया. पर इस बार बात फिल्मी नहीं, बल्कि हकीकत की है. एनाबेल अमेरिका के ‘Devils on the Run’ पैरानॉर्मल टूर पर थी, जब इस टूर के चर्चित हैंडलर डैन रिवेरा की अचानक रहस्यमयी मौत हो गई. होटल के कमरे में उनका शव मिला और मौत के कारण अब तक साफ नहीं हो पाए हैं.रिवेरा न सिर्फ एक घोस्ट हंटर थे, बल्कि एनाबेल को हर पल साथ रखने वाले बेहद अनुभवी एक्सपर्ट भी माने जाते थे. हैरानी की बात तो ये है कि उसी समय न्यू ऑरलियन्स में आग लग गई, जिसने ऐतिहासिक Nottoway Plantation को राख में बदल दिया और जैसे इतना काफी नहीं था, पास की जेल से 10 कैदी भी फरार हो गए. ये सब कुछ हुआ तब, जब एनाबेल का टूर वहां से गुजरा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here