केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि भारत ने वैश्विक बाजार में तेल खरीदने के अपने स्रोतों में विविधता ला दी है, इसलिए सरकार रूस के तेल निर्यात पर अमेरिका की किसी भी कार्रवाई को लेकर चिंतित नहीं है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध संघर्ष और मध्य-पूर्व में तनाव जैसे वैश्विक भू-राजनीतिक व्यवधानों (Global Geopolitical Disruptions) के बीच भारत ने अपनी ऊर्जा सुरक्षा की ज़रूरतों को देखते हुए सक्रिय रूप से कच्चे तेल के आयात स्रोतों को 27 देशों से बढ़ाकर 40 देशों तक कर दिया है. भारत मंडपम में आयोजित “ऊर्जा वार्ता 2025” में भाग लेते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, यह विविधीकरण ( Diversification) वैश्विक उथल-पुथल के दौरान बिना किसी बाधा के निर्बाध ऊर्जा प्रोडक्ट्स की सप्लाई को सुनिश्चित करनेरूसी तेल आयात के विषय पर हरदीप पुरी ने कहा कि अभी प्रति दिन दुनियाभर से करीब 970 लाख बैरल तेल की सप्लाई ग्लोबल मार्किट में की जाती है. रूस दुनिया के शीर्ष तेल उत्पादकों में से एक बना हुआ है, जिसका उत्पादन प्रतिदिन 90 लाख बैरल से अधिक है.