उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. लंबे समय बाद दोनों नेताओं में आमने सामने की बातचीत हुई. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. सूत्रों की मानें तो इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में चल रहे कुछ ख़ास प्रोजेक्टों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने पीएम से जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय मांगा है. ग्रेटर नोएडा में बन रहा ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बताया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की मुलाकात के एजेंडे के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है. न ही पीएमओ की तरफ से और न ही सीएमओ से. योगी ने सोशल मीडिया पर इसे शिष्टाचार भेंट और मार्गदर्शन के लिए मुलाकात बताया. ऐसे में दोनों नेताओं की भेंट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सीएम योगी ने पीएम मोदी को आर्किड वाला गुलदस्ता भेंट किया. तस्वीरों में सीएम योगी के हाथ में एक मोटी सी फाइल भी नज़र आ रही है. इसीलिए समझा जाता है कि कई मुद्दों पर बातचीत हुई होगी. राजनीति से लेकर सरकार के कामकाज पर चर्चा हुई होगी.