Home Uncategorized ओबामा को कॉलर पकड़ गिराया, हथकड़ी लगाई…देखिए ट्रंप ने भी हद कर...

ओबामा को कॉलर पकड़ गिराया, हथकड़ी लगाई…देखिए ट्रंप ने भी हद कर दी!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ आए न आए, हद पार करना जरूर आता है. उन्होंने एक बार फिर इसे साबित किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अब एक AI से बने टिकटॉक वीडियो पोस्ट करने के बाद राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. इस AI जेनेरेटेड वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति ऑफिस) के अंदर ही FBI एजेंटों द्वारा गिरफ्तार किया गया दिखाया गया है.रविवार देर रात (अमेरिकी समय अनुसार) ट्रंप ने अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्रुथ सोशल पर यह विवादास्पद टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया. इसमें दिखता है कि ओबामा ट्रंप के साथ बैठे हुए हैं तभी FBI के दो एजेंट आते हैं. वो ओबामा को कॉलर से पकड़कर नीचे घुटनों के बल गिराते हैं और फिर उन्हें हथकड़ी लगा देते हैं. शर्मनाक बात यह है कि AI से बने इस हाइपर रियलिस्टिक वीडियो में ओबामा को उसी ऑफिस से गिरफ्तार करके जेल ले जाया दिखाया जा रहा है, जिसमें वह एक बार कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version