मुंबई के घाटकोपर में एक बार फिर भाषा को लेकर विवाद देखे को मिला. घाटकोपर इलाके में रहने वाली संजीरा देवी के साथ मराठी में बोलने का दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जब संजीरा देवी अपने घर के पास खड़ी थीं, तो रास्ते में कुछ लोग खड़े थे जिससे उन्हें निकलने में दिक्कत हुई. उन्होंने उनसे हटने को कहा, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें गालियां दीं और कहा कि “मराठी में बोलो!”. संजीरा देवी ने जवाब दिया कि वह भारतीय हैं और हिंदी में बात कर रही हैं. उन्होंने पूछा कि क्या आप हिंदुस्तानी नहीं हैं? इस पर वो महाराष्ट्र, महाराष्ट्र चिल्लाने लगे.बात इतनी बढ़ गई कि वहां गहमा-गहमी तक पहुंच गई. यहां तक की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक मराठी बोलने का दबाव बनाने वाले लोग वहां से चले गए थे. इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें साफ देख जा सकता है कि कैसे ये लोग महिला पर मराठी बोलने का दबाव बना रहे थे.