बिहार में मतदाता सूची को सुधारने के लिए चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो गया है. इस मसले पर मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी दलों के नेताओं ने SIR के खिलाफ़ संसद परिसर में साझा विरोध प्रदर्शन भी किया. संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने मांग की कि सदन की तय कार्यवाही को रोककर पहले SIR के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद विपक्षी दलों ने चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में नारेबाजी की, जिसके बाद दोनों सदनों में कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा