रेलवे ने टिकट बुकिंग के इमरजेंसी कोटा (EQ) के नियमों में बदलाव किया है. अब EQ टिकट के लिए आपको थोड़ा पहले रिक्वेस्ट भेजनी होगी. रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि अब ट्रेन के रवाना होने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी कोटा से जुड़ी बुकिंग की टाइमिंग भी बदल दी गई है. आइए बताते हैं नया नियम क्या है और इसका आपकी रेल यात्रा पर क्या असर पड़ेगा.अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और कभी इमरजेंसी कोटे की सीट लेने की सोचते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे ने इमरजेंसी कोटा यानी EQ के नियमों में बदलाव किया है. पहले ये जानिए कि इमरजेंसी कोटा होता क्या है. रेलवे हर ट्रेन में कुछ सीटें आखिरी समय के लिए रिजर्व रखता है. ये सीटें खास लोगों जैसे कि VIP, मेडिकल इमरजेंसी वाले यात्रियों या फिर रेलवे कर्मचारियों के लिए होती हैं. लेकिन कई बार इनका गलत इस्तेमाल होता था, जिसे रोकने के लिए रेलवे ने अब नियम सख्त कर दिए हैं.