लग्जरी गाड़ियां, आलीशान मकान… गाजियाबाद का शातिर ठग उन देशों का राजदूत, जो दुनिया में है ही नहीं

गाजियाबाद में नकली राजदूत बनकर लोगों को चूना लगाने वाले शातिर ठग हर्ष वर्धन जैन (Harsvardhan Jain) के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. हर्ष वर्धन जैन को बुधवार को यूपी STF की टीम ने गिरफ्तार किया. STF द्वारा गिरफ्तारी के बाद हर्ष वर्धन के ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आए, जिसे जानकर जांच एजेंसी के अधिकारी भी हैरान हो गए. लग्जरी गाड़ी, आलीशान मकान और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने वाला शातिर ठग हर्ष वर्धन खुद को ऐसे देशों का राजदूत बताता था, जो दुनिया में है ही नहीं. उसके घर से उसकी PM मोदी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ वाली तस्वीर भी मिली.दरअसल यूपी STF की नोएडा यूनिट ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के कविनगर में चल रहे एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है. STF ने शातिर ठग हर्ष वर्धन जैन को गिरफ्तार किया, जो खुद को वेस्ट आर्कटिक, सबोरगा, पोल्विया और लोडोनिया जैसे तथाकथित छोटे देशों का एम्बेसडर बताकर लोगों को धोखा देता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here