Home खास खबर थाने में जितने SI थे वो मुझसे पढ़े थे, नजर नहीं मिला...

थाने में जितने SI थे वो मुझसे पढ़े थे, नजर नहीं मिला पा रहे थे, जॉब से मजबूर थे..

देशभर के हजारों छात्रों ने गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की परीक्षा प्रक्रिया में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में छात्रों के साथ उनके कुछ शिक्षक भी नजर आए. जानी-मानी शिक्षिका नीतू सिंह जिन्‍हें लोग नीतू मैम के नाम से भी जानते हैं, अन्य शिक्षकों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुईं. हालांकि छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन पर लाठीचार्ज किया गया. वहीं बाद में उन्‍हें हिरासत में भी लिया गया. इसे लेकर नीतू मैम ने एनडीटीवी से कहा कि जिस पुलिस स्‍टेशन में मुझे रखा गया था, वहां पर जितने भी एसआई थे वो सब मुझसे पढ़े हुए थे और नजरें नहीं मिला पा रहे थे.नीतू मैम ने अपने साथ हुए बर्ताव पर कहा, “जिन पुलिस वालों ने बर्ताव किया है, वो भी हमारे से पढ़े हुए हैं. ज्‍यादातर देखकर के पहचान गए थे कि यह नीतू मैम है. जिस पुलिस स्‍टेशन में रखा गया, वहां पर जितने भी एसआई आए, वो सब मुझसे पढ़े हुए थे. वो नजरें नहीं मिला पा रहे थे. क्‍योंकि उनको समझ में आ रहा था कि इनके साथ क्‍या हो रहा है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version